संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। हाथी नाला थाना क्षेत्र के गरदरवा के जंगल में युवक का शव सोमवार को बरामद हो गया जो लगभग पिछले 10 दिन को पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया इसके बाद परिजनों के द्वारा मामले में सूचना हाथी नाला थाना पुलिस को दी गई हाथी नाला थाना पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करते हुए युवक की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा था वही लगभग 10 दिन बाद आज युवक का शव गरदरवा के जंगल से बरामद हुआ है युवक का शव लगभग 1 सप्ताह पुराना सढ़े गली अवस्था में प्राप्त हुआ है जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वहीं। आक्रोशित परिजनों के द्वारा हंगामा करने को लेकर पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत किया और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया है शिकायतकर्ता शिव कुमार के तरीर पर पुलिस में चन्दर की मां, चंदर,दूधी विधायक विजय सिंह गौड़,देव सिंह, मनोज तिवारी और विजय गुप्ता सही सहित 7 लोगों को मामले में आरोपी बनाया गया है हाथीनाला पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।