संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला तेलगुडवा तिराहे पर अलाव की व्यवस्था ना होने के वजह से क्षुब्ध होकर रहवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाते हुए अलाव जलनें की व्यवस्था हेतु मांग उठाई।
सोमवार को देर शाम तेलगुडवा तिराहे के रहवासी भोला प्रसाद, विरेन्द्र पासवान ऊर्फ आरडी,राम विचार, अवधेश शर्मा, दूधनाथ गुप्ता अनुज यादव मनिष गुप्ता राजेन्द्र ऊर्फ मल्लू निरज यादव ने कहा की यह तिराहा कोन से होते हुए झारखण्ड को जोड़ने वाले मार्ग है जहा सैकड़ों की संख्या में राहगीरों का आवागमन होता है और कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को अलाव जलनें की व्यवस्था नहीं होने की वजह बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यात्री ठंड से सिकुड़ते रहे हैं जिलाधिकारी महोदय जी का ध्यान आकर्षित करवाते हुए अलाव जलनें की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल ने कहा कि अलाव जलवाए जाने को लेकर मैं उच्च अधिकारी समेत प्रधान जी से बात किया हू जल्द से जल्द तेलगुडवा तिराहे पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी।