कानपुर: देश-विदेश के वैज्ञानिकों से लेकर वहां की सरकारें और लोग लंबे समय से पेट्रोल और डीजल का सस्ता और बेहतरीन विकल्प खोज रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर हाइड्रोजन और सीएनजी वाहन सब पेट्रोल-डीजल वाहनों के विकल्प के तौर पर ही लॉन्च किए गए हैं. हालांकि, इन सभी ईंधनों में अभी काफी कमियां हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों में चार्जिंग और रेंज की दिक्कत है तो सीएनजी वाहन सर्दी औऱ बरसात के सीजन में स्टार्ट होने और चलने में दिक्कत करते हैं. हालांकि, पेट्रोल-डीजल का सॉलिड ऑप्शन खोजने में वैज्ञानिक लगातार लगे हुए हैं. आईआईटी कानपुर ने इसी क्रम में मेथेनॉल पर चलने वाली बाइक तैयार की है जो मेथेनॉल मिक्स करके चलाई जा सकती है.
आईआईटी कानपुर ने एक m85 बाइक तैयार की है और एक m15 बाइक तैयार की है. एक में 85 प्रतिशत मेथेनॉल की मिलावट की जा सकती है और दूसरी में 15 प्रतिशत मेथेनॉल मिलाया जा सकता है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने की है तैयार
आईआईटी कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वारा मेथेनॉल पावर्ड बाइक तैयार की गई है. किसी भी पुरानी बाइक को सिर्फ ₹100 के खर्चे में मेथेनॉल पावर्ड बाइक बनाया जा सकता है. हालांकि, इसमें सिर्फ 15 प्रतिशत मेथेनॉल की मिलावट की जा सकती है. उनका कहना है कि किसी भी पुरानी बाइक को सिर्फ ₹100 के खर्चे में m15 मेथेनॉल बाइक बनाया जा सकता है.
आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार की गई m85 बाइक काफी एडवांस है और इसमें 85% मेथेनॉल मिक्स किया जा सकता है. मेथेनॉल बाइक एवरेज भी अच्छा देगी और यह बेहद सस्ती भी पड़ती है. यह पॉल्यूशन भी बिल्कुल ना के बराबर फैलाएगी. ऐसे में यह सिर्फ किफायती होने के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखेगी.
घरों के कूड़े और एग्रीकल्चर वेस्ट से तैयार हो जाता है मेथेनॉल
इस बाइक को तैयार करने वाले डॉ सृजित बिस्वास ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा मेथेनॉल आधारित बाइक तैयार की गई है. आईआईटी कानपुर इस दिशा में काम कर रही है जिससे कि पेट्रोल और डीजल के विकल्प के रूप में सस्ता और पर्यावरण के लिहाज से कम प्रदूषण वाला ईंधन तैयार किया जा सके. मेथेनॉल सस्ता होता है और इसको देश में आसानी से तैयार भी किया जा सकता है. खेती-किसानी से निकलने वाले एग्रीकल्चर वेस्ट से भी मेथेनॉल तैयार किया जा सकता है. इसके चलने से पॉल्यूशन भी कम होगा और लोगों के सामने पेट्रोल का विकल्प भी मौजूद होगा.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 18:27 IST