संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 23-09-2024 को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र के सभागार में जनपदीय क्रीड़ा समिति की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भिक उद् बोधन में कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी जनपदीय सचिव सुनील राव द्वारा दिया गया।
जनपदीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को उत्कृष्टता से सम्पन्न कराने की कार्ययोजन पर विस्तृत विचार मंथन के उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि जनपदीय क्रीड़ा और सांस्कृतिक प्रतियोगित दिनांक 8, 9, 10 अक्टूबर 2024 को पीएमश्री राजकीय बालिका इण्टर कालेज ओबरा के संयोजकत्व में सम्पन्न होगा। खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग अलग व्यायाम शिक्षकों और संगीत शिक्षकों की टीम बनायी जाएगी,जो अलग अलग विधाओं को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करायेंगे। प्रधानाचार्य उमाकान्त मिश्र द्वारा विगत वर्ष के अभिलेख अपडेट कराये जाने और सभी माध्यमिक विद्यालयों से जनपदीय अंशदान जमा कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया। विचार विमर्श बैठक में लगभग 50 विद्यालयों के आमंत्रित प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या और व्यायाम शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. ब्रजेश सिंह,प्रधानाचार्य राजा शारदा महेश इण्टर कालेज द्वारा किया गया और सभी से अनुरोध किया गया कि संपूर्ण समर्पण और सहयोग के साथ जनपदीय खेलकूद का भव्य आयोजन किया जाएगा।