संवाददाता।मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला कुकुर बंधी का मृतक युवक अजय गौड़ पुत्र रमाशंकर उम्र करीब 16 वर्ष निवासी टोला कुकरबंधी जो करीब चार माह पहले बागपत काम करने के सिलसिले में किसान के पास गया था जहा कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और अचानक उसकी दिनांक 1 जनवरी 2025 को मृत्यु हो गई थी वहां से सूचना होने पर मृतक अजय के पिता रमाशंकर वहां पर गए थे वहां से पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से मृतक अजय के शव को ग्राम पंचायत कोटा के टोला कुकरबंदी शुक्रवार को आया है वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोपन थाना के हल्का इंचार्ज मेराज खान व रविन्द्र पांडेय के मौजूदगी में परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार में जुटे रहे।