धनबाद, प्रमुख संवाददाता अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य जांच के लिए धनबाद कोर्ट कैंपस में डिस्पेंसरी खोला जाएगा। इसके लिए स्थल चिह्नित कर लिया गया है। सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने एएनएम कौशल्या कुमारी की डिस्पेंसरी में ड्यूटी लगाई गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर कोर्ट में डिस्पेंसरी खोला जा रहा है। एएनएम की ड्यूटी लगा दी गई है। एक-दो दिनों में चिकित्सीय सामान और दवाएं वहां उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस डिस्पेंसरी में अधिवक्ताओं का बीपी, ब्लड शुगर, ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर डिस्पेंसरी में डॉक्टर की भी तैनाती होगी।