मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार के तहत मंगलवार को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 647 वन रक्षकों और 41 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इन सभी का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के नई सूची बनाने वाले आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद यूपी में सियासत तेज हो गई। इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया ऐक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि यूपी शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।