देवरिया, निज संवाददाता। जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। इस बीमारी को लेकर लोगों में दहशत है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में डेंगू के मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। मंगलवार को डेंगू के तीन संदिग्ध पहुंचे। अब तक की जांच में डेंगू के नौ मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। मेडिकल कालेज में मौसम परिवर्तन के साथ ही एक तरफ जहां वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज में डेंगू के मरीजों के भर्ती के लिए डेंगू वार्ड बनाया गया है। इसके साथ ही डेंगू मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं आये दिन लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। डेंगू के प्रकोप के चलते लोगों में दहशत है। मेडिकल कॉलेज में अब तक डेंगू के 27 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनमें परीक्षण के दौरान नौ मरीज एलाईजा पॉजिटिव मिले हैं। जिन्हें उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। वहीं अभी भी तीन डेंगू के मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं।
मेडिकल कॉलेज में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए एसी हाल बनाया गया है। इसमें आधुनिक तकनीक के कुल 15 बेड लगाए गए हैं। बता दें कि मच्छरों के प्रकोप व जल जनित संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल दस्तक अभियान के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता फैलाता है। इसके साथ ही मच्छरों की रोकथाम के दवा का छिड़काव भी कराता है। बावजूद लोग इसके प्रकोप की चपेट में आ रहे हैं।
मेडिकल कालेज पहुंचे 29 सौ रोगी:
मेडिकल कॉलेज में हर रोज रोगियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज के कुछ विभागों में भीड़ के चलते दिखाने के लिए मरीजों से ठेलम ठेल होती रही। इस दौरान जनरल मेडिसिन विभाग में 546, हड्डी में 404, इमरजेंसी में 239, बच्चों के 205, डर्मेटोलॉजी में 230, गायनेकोलॉजी में 200, कम्युनिटी मेडिसिन 104, एंट में 147 नेत्र विभाग में 213 व साइकेट्रिक में 103 मरीज देखे गए। इसके अलावा अन्य विभागों में भी दिखाने के लिए मरीज पहुंचे।
विभाग के आंकड़ों में नहीं है मलेरिया के मामले:
विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो अगस्त माह तक जिले में मलेरिया के कोई मामले नहीं हैं। हलांकि प्राइवेट अस्पतालों में इस प्रकार के रोगी आए दिन पहुंच रहे हैं। विभाग द्वारा मिले आंकड़े के अनुसार इस साल अगस्त तक जिले में 1,15,615 लोगों की जांच हुई है। जिसमें मलेरिया के रोगी नहीं मिले हैं।