भटनी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। नगर के नकहनी तथा इसरी गुलजार टोला की आबादी महीनों से बिजली की समस्या से जूझ रही है। लगातार फाल्ट और लो वोल्टेज के कारण लोगों के घरों में बिजली के उपकरण भी खराब हो रहे हैं। विभागीय जिम्मेदार तथा कर्मी क्षमता वृद्धि में ट्रान्सफार्मर लगाए जाने के नाम पर अधजले ट्रान्सफार्मर के भरोसे हजारों की आबादी का सांसत में डाल रखे हैं। नाराज मुहल्लेवासी जनप्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से खराब हुई बिजली आपूर्ति अब तक बहाल नहीं हो पायी है।
नगर के इसरी गुलजार टोला तथा सिनेमा गली आदि की आबादी को पक्के पुल पर लगे ट्रान्सफार्मर से बिजली की आपूर्ति होती है। यह ट्रान्सफार्मर करीब दो महीने से पूरी तरह खराब हो चुका है। जर्जर तार जले हुए ट्रान्सफार्मर के भरोसे यहां की आबादी गर्मी और उमस में आए दिन परेशान हो रही है। विभागीय जिम्मेदार भी इस मुहल्ले के लिए क्षमता वृद्धि का हवाला देते हुए इसी अधजले ट्रान्सफार्मर से आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। बार बार फाल्ट और लो वोल्टेज के कारण लोगों की जीना दूभर हो गया है। सभासद मिथिलेश यादव ने बताया कि शिकायत के बाद भी कोई ठोस पहल नहीं हो पाया है। राजेश कुमार ने बताया कि हर रोज नए ट्रान्सफार्मर की सूचना मिलती है। दो महीनों से यहां की बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से फेल है। जनरेटर आदि के सहारे काम किया जा रहा है। लगातार समस्या के कारण लोगों ने शिकायत करना भी बदं कर दिया है।
क्या बोले जिम्मेदार –
क्षमता वृद्धि के लिए ट्रांसफार्मर की सूची भेजी गयी है. विभाग से नया ट्रंसफार्मर मिलते ही लगवा दिया जायेगा. जले हुए खूंटी आदि को दुरुस्त कराकर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. शक्ति सिंह, अवर अभियंता, विद्युत उपकेंद्र,भटनी