कानपुर की मॉडल से स्कार्पियो में गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को चिनहट पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं,तीसरे आरोपी की तलाश के लिए टीम बिहार भेजी गई है। साथियों के पकड़े जाते ही मोबाइल किया बंद
कानपुर निवासी युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए प्रॉपर्टी डीलर विपिन सिंह से हुई थी। आरोपी ने भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक एल्बम में काम दिलाने के बहाने से युवती को बुलाया था। 28 अगस्त की रात लखनऊ पहुंची युवती के साथ विपिन, हिमांशु सिंह और सत्येंद्र उर्फ विनाम सिंह ने गैंगरेप किया था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विपिन और हिमांशु को मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं, पुलिस की जांच में पता चला कि हिमांशु सिंह को साथियों के पकड़े जाने की जानकारी हो गई थी। इसलिए हिमांशु ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। तलाश के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और एक टीम बिहार भेजी गई है।
पीड़िता का बयान दर्ज हुआ
गैंगरेप पीड़िता का मेडिकल चेकअप पुलिस करा चुकी है। मंगलवार को उसका बयान दर्ज हुआ। एफआईआर दर्ज कराते वक्त युवती ने म्यूजिक एल्बम में काम दिलाने का झांसा देकर लखनऊ बुलाने और गैंगरेप करने का आरोप लगाया था।