कैसरबाग में जाम की जंग खत्म होने की उम्मीद जगी है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कैसरबाग चौराहा पूरी तरह नो पार्किंग जोन घोषित किया जाए। साथ ही बीएन रोड पर भी निर्धारित स्थान पर ही वाहनों की पार्किंग हो सकेगी। आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान लगातार कैसरबाग में जाम की समस्या उठा रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिया। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के पारिजात सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने कैसरबाग चौराहे पर कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस चौराहे पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। उस पर दुकानों के आसपास वाहनों की पार्किंग से ट्रैफिक व्यवस्था और खराब होती जा रही है। इसलिए कैसरबाग चौराहे को पूरी तरह से नो-पार्किंग जोन बनाएं। साथ ही बीएन रोड पर पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किया जाए। इससे क्षेत्रीय दुकानदार व अन्य लोग अपने वाहन चौराहे के स्थान पर निर्धारित पार्किंग में खड़े कर सकेंगे।