सर्राफ व्यापारी की पत्नी पर शैतान का साया होने का दावा करते हुए ठग ने लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए। आरोपी झाड़ फूंक करने के लिए सर्राफ के घर आया था। पीड़ित ने सआदतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एक नहीं 33 शैतान हैं…
हाता नूरबेग निवासी सर्राफ नौशाद अंसारी की पत्नी कैसरजहां की तबीयत खराब है। काफी इलाज के बाद भी सेहत में सुधार नहीं हुआ। नौशाद के मुताबिक कुछ दिन पूर्व तांत्रिक शादाब उर्फ शानू उनकी दुकान पर आया था। आरोपी ने सर्राफ को बताया कि परिवार पर शैतान का साया है। जिसकी वजह से घर में बीमारी बनी हुई है। इसे दूर करने के लिए झाड़ फूंक करनी पड़ेगी। नौशाद ने पत्नी कैसरजहां को घर में शैतान होने की बात बताई। जिस पर पत्नी ने भी झाड़ फूंक कराने के लिए कहा। नौशाद के मुताबिक कुछ दिन पूर्व शानू घर आया। उसने तीन हाण्डी में हड्डियां रखीं। दो हाण्डी में कैसरजहां के जेवर डलवाए। इसके बाद उन्हें कपड़े से ढक दिया। झाड़ फूंक करने के बाद आरोपी ने नौशाद, उनकी पत्नी और बेटे को एक हाण्डी लेकर छत पर जाने को कहा। इस बीच दो हाण्डी में रखे जेवर निकाल कर चलता बना। छत पर हाण्डी रख वापस आने पर शानू कहीं नजर नहीं आया। जेवर भी गायब थे। इस पर नौशाद को ठगी का अंदाजा हुआ। इंस्पेक्टर सआदतगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।