मड़ियांव कोतवाली में युवती ने शादी का झांसा देकर दुराचार किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने युवती की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। वहीं, आशियाना कोतवाली में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की एफआईआर दर्ज हुई है। मड़ियांव निवासी युवती की दोस्त शिवम राजपूत से थी। पीड़िता के मुताबिक करीब एक वर्ष पूर्व शिवम ने शादी का प्रस्ताव रखा था। हामी भरने पर आरोपी ने युवती को मुलाकात के दौरान दुराचार किया। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने लगा। विरोध करने पर सोमवार शाम शिवम ने घर में घुस कर युवती के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, आशियाना निवासी 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुकानदार ने दुराचार किया। विरोध करने पर किशोरी की पिटाई कर दी। यह आरोप लगाते हुए किशोरी की बुआ ने आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।