रूमी दरवाजे को वाहनों की वजह से क्षति पहुंच रही है। कमिश्नर रोशन जैकब ने मंगलवार को इसके आसपास वाहनों की आवाजाही बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके तुरंत बाद इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया। वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पत्थरों के डिवाइडर लगाना शुरू कर दिया गया। कमिश्नर ने एलडीए सभागार में जिला प्रशासन, एलडीए, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के साथ हेरिटेज जोन की समीक्षा की। कमिश्नर ने बैठक में कहा कि हुसैनाबाद में रूमी दरवाजे के पास सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही से ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। इससे हेरिटेज जोन में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को दिक्कत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए रूमी दरवाजे के पास कोबाल्ट स्टोन ट्रैक पर केवल इक्का-तांगा व ई-रिक्शा को ही संचालन की अनुमति दी जाए। शेष सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए दूसरे वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किये जाएं। इस क्रम में बस व ऑटो-टेम्पो स्टैण्ड को भी निर्धारित दूरी पर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने के कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं।
कांशीराम स्मारक की मरम्मत जल्द पूरी होगी
मान्यवर कांशीराम स्मारक के ड्रोम ड्रंक यानी गुम्बद और ढांचे की मरम्मत जल्द पूरी होगी। कमिश्नर ने एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ढांचे की मरम्मत के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि कार्य समय पर पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ीकरण व मरम्मत कार्यों में अनावश्यक रूप से विलंब न किया जाए।