नगर निगम के स्ट्रीट लाइट के खम्भे के पास करंट से सोमवार देर रात एक पटरी दुकानदार की मौत हो गई। अफसरों का कहना है कि कटिया लगाते वक्त दुकानदार हादसे का शिकार हुआ था। राजाबाजार निवासी अर्जुन जायसवाल चौक के खुनखुन जी रोड के फुटपाथ पर मूर्तियां बेचता था। तीन-चार दिन पहले ही उसने यहां डिवाइडर के बीत मेज पर मूर्तियां सजाकर बेचनी शुरू की थी। सोमवार रात 11 बजे वह नगर निगम के खम्भे के पास करंट की चपेट में आ गया। इससे उसके शरीर से धुंआ निकलने लगा। आसपास के लोगों ने बचाव का प्रयास किया लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था। साथी उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंचे लोगों को वहां बिजली का तार पड़ा मिला। घटना के बाद युवक के घर में कोहराम मच गया।
वहीं, नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि युवक देर रात कटिया लगा रहा था। इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। नगर निगम के मार्ग प्रकाश के मुख्य अभियन्ता मनोज प्रभात ने कहा कि पटरी दुकानदारों ने कई जगह नगर निगम के स्ट्रीट लाइट के पैनल बॉक्स का ढक्कन उखाड़ दिया है। वे इससे बिजली कटिया लगाते हैं।
आसपास के खम्भों में नहीं मिला करंट
मुख्य अभियन्ता मार्ग प्रकाश के मुताबिक चौक क्षेत्र में जहां यह घटना हुई, वहां आस-पास के खम्भों की जांच की गई। एकिसी भी पोल में करंट उतरता नहीं मिला। इससे साफ हुआ कि युवक को कटिया के दौरान करंट लगा, जिससे उसकी मौत हुई।
नगर निगम के खंभे से तीसरी मौत
नगर निगम के खंभे के कारण पिछले दो वर्षों में यह तीसरी मौत है। दो मौतें तो दो दिन के भीतर हुई हैं। रविवार को शंकरपुरवा प्रथम वार्ड में किशोर की नगर निगम के हाईमास्ट लाइट के खम्भे में करंट उतरने से मौत हुई थी। अगले ही दिन चौक के खुनखुनजी रोड पर नगर निगम के खम्भे से चिपककर पटरी दुकानदार की मौत हो गई। पिछले वर्ष फिनिक्स मॉल के करीब कोचिंग जा रही है छात्रा की भी करंट लगने से मौत हो गई थी।
—————————–
डिवाइडर के बीच में दुकान लगाई जा रही थी। नीचे से नगर निगम के स्ट्रीट लाइट की लाइन के पैनल से बिजली का तार जोड़ने के प्रयास में पटरी दुकानदार को करंट लगा। हमने पूरी जांच कराई है। किसी खम्भे में न तो करंट मिला और न कहीं कोई खुला तार पाया गया।
इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त