धार्मिक स्थलों के पास स्वच्छता का दावा करने वाले नगर निगम की पोल बांकेबिहारी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर खुल रही है। नाली और सीवर का पानी सड़क पर आ रहा है। श्रद्धालु इसके बीच से होकर दर्शन को पहुंच रहे हैं। विद्यापीठ चौराहा के पास मंदिर मार्ग पर आये दिन जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। भीड़भाड़ के दिनों में श्रद्धालु यहीं से लाइन में लगकर दर्शन करने के लिये जाते हैं। वहीं अब चौराहा से थोड़ा आगे चलकर जयपुरिया भवन के सामने भी सड़क पर गंदा पानी आने लगा है। मंगलवार को श्रद्धालु गंदे पानी के बीच होकर मंदिर तक पहुंचे। सीवर और नाली के पानी से निकलने के करण अशुद्ध हुए भक्त नगरनिगम को कोसते नजर आये। बता दें कि नगरनिगम द्वारा मंदिरों के आस-पास 24 घंटे सफाई की व्यवस्था बनाई हुई है। इसके बाद भी हालात बदतर हैं। नियमित नालियों की सफाई न होने के कारण अक्सर पानी सड़क पर दिखाई देता है जबकि बाँकेबिहारी मंदिर पर रोजाना हजारों देश और विदेश से भक्त पहुँचते हैं। बरसात के दिनों में जुगल घाट से आने वाले प्रवेश मार्ग पर दाऊजी मंदिर तिराहा के पास घुटनों तक जलभराव हो जाता है जिसका निदान नगरनिगम द्वारा नहीं कराया जा रहा है।