आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज एवं तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी ने अपर नगर आयुक्त रामजी लाल को ज्ञापन देकर मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर सीढ़ियां बनवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि 28 सितंबर को शहीद ए आजम भगत सिंह जी का जन्म दिवस है तथा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है। इन अवसरों पर मथुरा के अनेकों उनके अनुयाई श्रद्धा के साथ माल्यार्पण करते हैं। अतः इन महापुरुषों की जयंती से पूर्व आप उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के लिए सीढ़ी निर्माण का कार्य कराने का कष्ट करें। अनुयायियों में असंतोष है।