दिल्ली से 40 लाख रुपये लेकर भागे सीतामढ़ी के जानीपुर के दो सगे भाई मणिभूषण कुमार व शशिभूषण शर्मा को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। कड़ी सुरक्षा में दोनों को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया। अब दिल्ली के कोर्ट में दोनों की पेशी होगी।
आगे की छानबीन दिल्ली पुलिस करेगी। दिल्ली पुलिस ने सीतामढ़ी पुलिस से दोनों का अपराध रिकॉर्ड भी मांगा है। इससे पहले दोनों का सत्यापन सीतामढ़ी पुलिस से कराया गया था। पूछताछ में मणिभूषण ने बताया कि मोटी रकम देखकर वह लालच में आ गया। भाई से बात कर तुरंत सीतामढ़ी लौटने की प्लानिंग की। दो दिन दिल्ली में ही छिपकर रहा। वहीं से पिता और चाचा के खाते में करीब दो लाख रुपये ट्रांसफर किए। फिर चंडीगढ़ से एक रेसिंग बाइक खरीदी, जिसे लिच्छवी एक्सप्रेस से सीतामढ़ी के लिए बुक कराया।
बताया कि मोटी राशि देखकर तय किया कि यहां से रुपये लेकर भागने पर गांव में एक घर बनवाएगा और कर्ज चुकता करेगा। बताया कि करीब ढाई साल से कंपनी में नौकरी कर रहा था, लेकिन तनख्वाह काफी कम थी। इधर, दिल्ली पुलिस ने मणिभूषण के पिता और चाचा का बैंक अकांउट से निकासी पर फिलहाल रोक लगवा दिया है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर लिच्छवी ट्रेन से धराये
पुलिस ने बताया कि दोनों भाई पैसे लेकर भागते वक्त अपना मोबाइल बंद कर लिया था, लेकिन कुछ-कुछ घंटे पर मोबाइल ऑन कर रहे थे। इससे पुलिस को सटीक लोकेशन नहीं मिल रहा था। दिल्ली से लिच्छवी एक्सप्रेस में बैठने के बाद दोनों ने अपना मोबाइल बंद नहीं किया। इस दौरान घर वालों के नंबर को छोड़कर अन्य किसी की कॉल रिसीव नहीं की। मोबाइल खुले होने से ही दिल्ली पुलिस को दोनों का ट्रेस मिलता गया और दिल्ली पुलिस ने रेल थाना मुजफ्फरपुर की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया। साथ ही 32.30 लाख रुपये कैश व बाइक भी बरामद की।