आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एआईआरएसए) की केन्द्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर मंगलवार को लोको लाबी पर लोको पायलट कैडर के कर्मचारियों ने बैठक कर दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। लोको पायलट कामरेड रजनीश कुमार मीना के दिशा निर्देशन में जंक्शन लॉबी पर गेट मीटिंग की। इस दौरान 10 सूत्रीय मांगों का समर्थन लोको पायलट ने किया। जिनमें वर्तमान पेंशन स्कीम यूपीएस की जगह पुरानी पेंशन बहाल की जाए। लोको पायलट को साप्ताहिक टेस्ट 16 से 30 घंटे का लागू किया जाए। सभी लोको में एयर कंडीशनर की व्यवस्था हो। मालगाड़ी के लोको पायलट से अधिकतम 8 घंटे ड्यूटी तथा मेल, पैसेंजर लोको पायलट की ड्यूटी 6 घंटे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रनिंग स्टाफ का डीए के अनुरूप किलोमीटर भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाए आदि की मांग की गई। लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती धरना प्रदर्शन रखा जाएगा। संचालन कॉमरेड रामकिशन मीना ने किया। इस दौरान वीरेन्द्र शर्मा, रामकिशन मीना, गोपाल प्रसाद शर्मा, मैदी लाल मीना, दिनेश तिवारी, विक्रम जरवाल, विक्रम सिंह मीना, बंटी सिंह, पंकज जांगिड़, निखिल उपाध्याय, अनुराग गर्ग, सुनील कुमार, आकाश, आदि रनिंग कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र शर्मा लोको पायलट मेल द्वारा की गई।