जिलाधिकारी के आदेश के बाद एसडीएम सदर ने राजस्व विभाग की टीम भेजकर जांच कराई है। गोवर्धन रोड के गांव गोविंदपुर निवासी हमेंद्र सिंह के साथ प्रवीन कुमार, मुनेश, राजेंद्र सिंह, गोविंद, विष्णु आदि दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से मिलकर गोविन्दपुर में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे की शिकायत की। उन्होंने कहा कि भूमि प्रबन्धक समिति नगला काशी के प्रस्ताव 28 जुलाई 2009 एवं उपजिलाधिकारी मथुरा द्वारा 31 अगस्त 2009 के पारित आदेश के आधार पर उक्त भूमि बंजर भूमि दर्ज है। भूमि उपजिलाधिकारी मथुरा द्वारा पारित आदेश के अनुसार बंजर भूमि दर्ज हो चुकी है। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से जमीन की बिक्री की जा रही है। जब इस संबंध में ग्रामीणों ने विरोध किया तो वे लोग मारपीट के लिए उतारू हो गए। ग्रामीणों ने ग्राम सभा की बंजर भूमि की नाप तोल कराकर अवैध रुप से विक्रय की गयी जमीन को मुक्त कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जान की मांग की है। ग्रामीणों की समस्या पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद एसडीएम सदर वैभव गुप्ता ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर जांच करने के लिए भेजा है।