विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र की 36वीं क्षेत्रीय हॉकी एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ। इसका समापन 4 सितम्बर को होगा। इसमें ब्रज, मेरठ व उत्तराखंड तीन प्रांत के करीब 600 छात्र भाग लेंगे। शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, उपाध्यक्ष केडी अग्रवाल, प्रबंधक प्रो. केके कानौडिया, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने सरस्वती पूजन कर किया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महापौर ने कहा कि छात्रों के स्वस्थ सामाजीकरण को खेलों से मानवीय मूल्य का विकास जरुरी है। इससे देश व समाज का नाम विश्व में बढ़ सकता है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि विद्या भारती ने खेलों की शुरुआत वर्ष 1988 में ग्वालियर से की थी। वर्ष 2007 में एसजीएफआई से जुड़कर अब तक करीब 400 पदक पा चुकी है। प्रबंधक ने कहा कि हमें हार जीत से ऊपर सहयोग, टीम भावना जैसे मूल्यों पर ध्यान देकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने प्रतिभागी, प्रतिनिधि आचार्य, निर्णायकों का आभार व्यक्त किया। संचालन क्षेत्रीय खेल संयोजक प्रेमशंकर ने किया। इस दौरान धर्मेन्द्र बंसल, नीलम माहेश्वरी, उमाशंकर, सुधीर त्रिवेदी, विपिन शर्मा, निर्मल राणा, हरीश सारस्वत, ललित कुमार, नवीन वार्ष्णेय आदि रहे।