बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना के भिखनपुरा में मजदूर अनिल शर्मा की मौत संदिग्ध पेय पदार्थ से नहीं, बल्कि मोबाइल चोरी का आरोप लगा बेरहमी से पिटाई करने के कारण हुई है। उसकी पत्नी अंजली शर्मा के बयान पर पुलिस ने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की है। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने भी सदर थानेदार अस्मित कुमार को अनिल के शरीर में आंतरिक चोट की जानकारी दी है। इस तरह सोमवार की रात से चल रही चर्चा पर अब विराम लग गया है। वहीं, इस मामले में बीमार बताया जा रहा सुनैना देवी का पुत्र राकेश कुमार सोमवार की रात से घर छोड़कर फरार है।
उसे भी मारपीट के कारण सिर में चोट के जख्म थे। सिटी एसपी अवधेश कुमार ने बताया कि अनिल की मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई थी। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसमें उसे गंभीर आंतरिक चोट आई थी। सिर में चोट के कारण उसके मुंह से झाग आए। इस तरह पिटाई से उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी ने यह जानकारी पुलिस को दी है और एफआईआर दर्ज कराई है। बिसरा सुरक्षित करा लिया गया है।
शराब की तलाश में डॉग स्क्वायड से कराई गई जांच
भिखनपुर से शेरपुर तक सोमवार की देर शाम से ही जहरीली शराब को लेकर चल रही चर्चा की सत्यता जांच के लिए मंगलवार की सुबह सदर थानेदार के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड की टीम शेरपुर से दिघरा तक जांच की। खोजी कुत्ते से कई जगह छापेमारी की गई, लेकिन इलाके में शराब के संदिग्ध अड्डों पर शराब नहीं मिली। जिस जगह अनिल का शव मिला था, वहां पर एफएसएल की टीम से जांच कराई गई।