धनबाद गोमो, गया, डीडीयू होकर चल रही 03325 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 11 सितंबर और दो अक्तूबर को रद्द रहेगी। वापसी में 03326 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 14 सितंबर और पांच अक्तूबर को कोयंबटूर से नहीं चलेगी। काजीपेट स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन को रद्द किया गया है।