धनबाद, मुख्य संवाददाता ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद होकर लखनऊ से कोलकाता के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसी तरह अंबाला कैंट से खड़गपुर लिए और सुल्तानपुर से पुरी के लिए एक-एक वन वे स्पेशल ट्रेन गोमो होकर चलेगी। तीनों स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
04558 अंबाला कैंट-खड़गपुर वन वे स्पेशल छह सितंबर को चलेगी। यह ट्रेन रात 12.30 बजे अंबाला से खुलेगी। सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए ट्रेन अगले दिन रात 9.30 बजे गोमो, रात 12.18 बजे पुरुलिया, रात 2.38 बजे टाटानगर और सुबह 5.20 बजे खड़गपुर पहुंचेगी। इसी तरह 04200 सुल्तानपुर-पुरी वन वे स्पेशल पांच सितंबर को सुबह 11 बजे सुल्तानपुर से खुलेगी। ट्रेन जौनपुर, वाराणसी, होते हुए रात 9.48 बजे गोमो, रात 11.28 बजे बोकारो, रात 3.30 बजे टाटा, सुबह 5.43 बजे हिजली, सुबह 11 बजे भुवनेश्वर और दोपहर 1.10 बजे पुरी पहुंचेगी।
इसी तरह 04202 लखनऊ-कोलकाता वन वे स्पेशल छह सितंबर को सुबह 9.15 बजे लखनऊ से खुलेगी। यह ट्रेन सुल्तानपुर, वाराणसी होते हुए रात 11.40 बजे धनबाद और सुबह पांच बजे कोलकाता पहुंचेगी। सुल्तानपुर-पुरी स्पेशल में सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर की बोगियां हैं जबकि अन्य दोनों ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी की बोगी जोड़ी गई है।