विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर जिले के शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशिकान्त सुमन पाण्डेय को उच्च शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक बनाया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर अष्ट शहीद इंटर कालेज में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के शिक्षकों ने प्राचार्य को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वागत समारोह में डॉ पांडेय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में रिक्त पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित कार्यों को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शासन की नीतियों के त्वरित कार्यान्वयन को भी अपनी प्राथमिकता बताया। कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित प्रकरणों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण भी उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा, ताकि अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यापकों एवं अभ्यर्थियों को न्यायालय की शरण में न जाना पड़े। बता दें कि डॉ पांडेय शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में दो वर्ष से प्राचार्य की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरी, ओमप्रकाश राय, चौधरी दिनेश चन्द्र राय, संजय कुमार राय, लक्ष्मण प्रसाद केशरी, सत्येद्र कुमार सिंह, केशव चन्द्र मद्धेशिया, रविन्द्र नाथ तिवारी, वन्दना यादव, आत्मानंद वर्मा, देवभुषण तिवारी, अजीत पांडेय आदि मौजूद रहे।