संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र – लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू होते ही आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में राजनैतिक दलों द्वारा लगाये गये बैनर व पोस्टरों को हटा दिया। नगर पंचायत के अफसरों ने कहा कि बिना इजाजत के राजनीतिक बैनर, पोस्टर लगाने पर कार्यवाही होगी। चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू होते ही नगर पंचायत के लिपिक अंकित पांडेय, थाने के उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव ने आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, प्रीतनगर,ब्लाक, हॉस्पिटल रोड सहित अन्य स्थानों पर लगाये गये राजनैतिक दलों के बैनरों और पोस्टरों को हटवा दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।