विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर जिले में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शनिवार को एफ एस टी(उड़न दस्ता टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिला सूचना सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल एंव डी एफ ओ ने एफ एस टी टी को व्यय लेखा नियंत्रण के तहत की जाने वाली कार्यवाही के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के मामले पर भी कैसे नियंत्रण रखना है इस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्होने एफ एस टी(उड़न दस्ता टीम) को ई.एस.एम.एस एवं सी विजिल एप्प के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भारी मात्रा मे नगद जब्ती एवं लेन देन पर पैनी नजर कैसे रखा जा सकता है इस विषय पर प्रशिक्षित किया गया। जिलाधिकारी ने एफ एस टी(उड़न दस्ता टीम) को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ही कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इस एप्प के माध्यम से ही चेकिंग की कार्यवाही की जानी है, चेकिंग के दौरान जिस विभाग से कार्यवाही होनी है उस विभागीय अधिकारी को अवगत कराये तथा विभागीय अधिकारी के आने के उपरान्त ही कार्यवाही पूर्ण करे। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही टीमो द्वारा शस्त्र, शराब, रूपये, वितरण किये जाने वस्तुओ के पकड़े जाने तथा प्रलोभन मे लेना व जनता को धमकाने वाली शिकायतो पर टीमे तत्काल पहुचकर प्रभावी कार्यवाही करेंगी। पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य कराया जाये। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर सालिक राम, आयकर अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव एवं जनपद मे तैनात समस्त एफ एस टी टीम टीम उपस्थित थे।