विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर जिले के रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के बासूचक गांव में भारतीय सेना में सूबेदार मेजर पद से सेवानिवृत्त व्यक्ति के बन्द पड़े घर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित श्यामबिहारी सिंह अपनी पत्नी लालझरी देवी के साथ घर में रहते थे। उनके पुत्र अजीत सिंह भारतीय सेना में कर्नल है और वो वर्तमान में जयपुर में तैनात हैं। दोनों बेटियों की शादी हो गयी है। जिसके कारण दंपति घर में अकेले ही रहते थे। दम्पति घर में ताला बंद करके बीते 17 फरवरी को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए तीर्थयात्रा पर गए थे। घर के सभी कमरों हर जगह ताला बंद किया हुआ था। तीर्थ यात्रा पूरी करके आज सुबह वो वापिस आये तो देखा कि घर के बाकी सभी ताले सुरक्षित हैं लेकिन अंदर के दो कमरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर से लाखों के जेवर व नकदी गायब थे। ये देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर थानाध्यक्ष सहित जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से सुराग इकट्ठा किया। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने सिर्फ 2 कमरों को ही निशाना बनाया है, जैसे उन्हें पता था कि जेवर व नकदी कहाँ रखे हैं। इसके अलावा उन्हें ये भी पता था कि घर में इस समय कोई नहीं है। जिसके चलते चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि चोरों ने आलमारी को तोड़कर अंदर से 31 हजार रुपये की नकदी समेत सोने की अंगूठी, 9 भर के सोने के 3 हार, झुमका, बाली, कुंडल, नथिया, मांगटीका, 2 भर की चूड़ी, नाक का लौंग, 35 भर चांदी के करधनी व पलानी, 26 भर के पायल, चांदी के 5 सिक्के, 5 पान, 5 सुपारी, त्रिशूल, मछली, थाली, जिउतिया आदि पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने ने बताया कि चोरी गए सभी आभूषणों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। उनकी तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।