विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना करण्डा पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.03.2024 को मु0अ0सं0 27/24 धारा 498A/304B भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. राहुल कुमार पुत्र बसावन बिन्द 2. बसावन बिन्द पुत्र स्व0 रामलक्षण बिन्द 3. चिन्ता देवी पत्नी बसावन बिन्द समस्त नि0गण-ग्राम परमेठ बिन्दपुरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण व अभियुक्ता का नाम व पता – 1. राहुल कुमार पुत्र बसावन बिन्द नि0-ग्राम परमेठ बिन्दपुरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर2. बसावन बिन्द पुत्र स्व0 रामलक्षण बिन्द नि0-ग्राम परमेठ बिन्दपुरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर3. चिन्ता देवी पत्नी बसावन बिन्द नि0-ग्राम परमेठ बिन्दपुरवा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।