विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के जखनियां में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 400लगभग महिलाओं ने किया प्रतिभाग, अधिकारों को लेकर किया गया जागरूकता जखनियां ब्लॉक परिसर में जन ग्रामीण विकास संस्थान के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मेलन कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित की गई। जिसमें दस ग्राम पंचायत से 400 महिलाओं लगभग ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से किया। इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्य किया गया।जन ग्रामीण विकास संस्थान की प्रबंधक विमला मौर्या ने बताया।कि महिलाओं के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जो कि हम सभी महिलाओं को अपनी हक और हिम्मत करके देश में महिला बेटी अपने जीवन में कुछ करने तमन्ना रखते हुए हर विभाग और खेल में अच्छे खिलाड़ी बनकर नाम रोशन कर रही है जो कि वर्तमान समय में हर जगह सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहा है जो कि महिलाओं को जागरूक करने से हर प्रकार से आगे बढ़ाते हुए देश-के हर गांव में महिला आगे बढ़ रही है जो सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही अच्छा हो गया है कि भी प्रकार समस्या पर महिला के लिए टोल फ्री नंबर चला गया है। इस सम्मेलन में उपस्थित भुडकुंडा के कोतवाल तारावती द्वारा बताए गई। कि महिलाओं के लिए 102,108,1076,1090,181,और112पर काल करने से हर प्रकार की समस्या के समाधान तुरंत सम्पर्क करें आपके घर तक पहुंच जाती है और कोई घटना नहीं हो पाती है। आप सभी महिलाओं को बताया कि बिना किसी प्रकार की जरूरत है तो तुरन्त अपने मोबाइल फोन कर किसी जान बचाई जा सकती है। इस बाद एच डी एफ डी बैंक के बाच मैनेजर ने बैंक से मिलने वाली स्कीम को बताया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए महिलाओं और नारी सशक्तिकरण के अगुआ साथी के प्रयास से उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया गया है जो कि वर्तमान समय में हर जगह सरकार द्वारा चलाई जा रही है।