संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
-घंटो मकश्द के बाद केबिन मे फंसे चालक को सकुशल मामूली रूप से जख्मी को उपचार हेतू भेजा गया जिला चिकित्सालय।
– घायल चालक ने गुरमा चौकी पुलिस एव स्थानीय लोगो के मदद को जताया आभार, कहा इस दुर्घटना मे मुझे मिली नही जिंदगी।
गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे रविवार की सायं तकरीबन 6:30 बजे राबर्ट्सगंज की तरफ से चोपन की तरह ईट लादकर पहाड़ी उतरते समय अनियंत्रित होकर दुसरे मोड के पहाड़ी मे जा भीडी इस हादसे मे ट्रक के परखच्चे उड गए वही ट्रक चालक केबिन मे घंटो फंस कर तड़पता रहा सूचना पर मौके से पहुचे गुरमा चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह अपने हमराह रामप्रताप सिंह, सत्यम सरोज एंव स्थानीय लोगो के सहयोग से हाइड्रा वाहन मंगाकर घंटो कडी मकश्द के बाद सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया इस हादसे चालक की जान बच गयी वह मात्र मामूली रूप से जख्मी रहा , जख्मी ट्रक चालक विपिन कुमार पुत्र तेगबहादुर निवासी ग्राम उकडा, थाना जमुनीपुर, जनपद अम्बेडकर, बाहर निकलने पर गुरमा चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह एव उनके हमराह तथा स्थानिय लोगो को मदत करने पर आभार जताया कहा इस हादसे मे मददगार के सहयोग से मुझे नही जिदगी मिली है यह पल सदैव याद रहेगा।