संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन सोनभद्र। प्रातः लगभग 10.00 बजे जन शिकायत पर उ0नि0 उमाशंकर यादव एवं महिला आरक्षी रिंकी पाल व शकुंतला सरोज द्वारा थाने पर आये शिकायत कर्ताओं की बारी बारी जनसुनवाई की जा रही थी कि थाने के मुख्य आरक्षी शहंशाह आलम अपने साथ लगभग 07 वर्ष के बालक को लेकर मेरी तरफ बढ रहा था जिसको मैने ध्यान से देखा तो उस बच्चे के चेहरे पर घबराहट एवं बेचईनी झलक रही थी । मेरे द्वारा प्रश्नवाचक मुद्रा में मुख्य आरक्षी शहंशाह आलम की तरफ देखा गया तो उसने बताये कि मै अपने बीट क्षेत्र तेलगुड़वा में मौजूद था कि यह बालक मुझे सुनसान स्थान पर असहाय स्थिति में मिला है जो अपना नाम पता नही बता पा रहा है तब मेरे एवं महिला आरक्षी रिंकी पाल व शकुंतला सरोज के द्वारा उसे विश्वास में लेकर प्यार से समझाते हुए नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम उमेश और अपने पिता का नाम सूरज बताया । गांव के बारे में पूछने पर वह पुनः धीरे धीरे सिसकिया लेते हुए गांव खैरटिया ओबरा जिला सोनभद्र बताया यह सुनते ही हम सभी तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए जरिए दूरभाष थाना ओबरा से ग्राम खैरटिया के चौकीदार का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर जयप्रकाश पुत्र हरिप्रसाद के मोबाइल नंबर 751864426 पर सूचना दी गई तो चौकीदार जयप्रकाश अपने साथ बालक के पिता सूरज पुत्र राम कृत निवासी खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के साथ थाने पर आये और मेरे द्वारा पूछने पर बताये कि साहब यह मेरा ही बालक है जो आज सुबह घर से बिना किसी को बताए निकल गया था जिसकी खोजबीन की जा रही थी लेकिन दिनभर कुछ पता नहीं चला सूचना मिलने पर भागा भागा आपके पास आया हूँ । मेरे पास बैठा उमेश आने वाले व्यक्ति को देखकर पापा पापा कहकर रोने लगा और अपने पिता के गले लग गया । उमेश के पिता सूरज भी अपने बेटे उमेश को सुरक्षित पाकर रोने लगा जब हम लोगो ने रोने का कारण पूछा तो वह रोते रोते बोला कि साहब यह खुशी के ऑशु है आज आप लोगो ने मेरे और मेरे परिवार के लिए अनमोल कार्य किया है।
*पुलिस टीम का विवरण*
1.प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
2.व0उ0नि0 उमाशंकर यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
3.मुख्य आरक्षी शहंशाह आलम, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
3.महिला आरक्षी रिंकी पाल, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
4.शकुंतला सरोज, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।