संवाददाता राजन जायसवाल
कोन/ सोनभद्र – शनिवार को पूर्व सूचना के आधार पर ब्राह्मण सभा अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी पूर्व सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) के आवास केवाल पर बैठक संपन्न हुई । जिसमें शशांक शेखर मिश्रा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, महामंत्री सुशील चतुर्वेदी , कोषाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी , संयोजक अजय चतुर्वेदी व दिलीप कुमार त्रिपाठी सूचना व प्रसारण का कार्य कर रहे हृदय निवास पांडे के साथ तमाम विद्वतजन उपस्थिति रहा।
मंच का संचालन विद्या नन्द त्रिपाठी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान् परशुराम जी को माल्यार्पण कर किया गया । सभी विद्वतजनों ने अपने अपने विचारों को रखते हुए ब्राह्मण समाज की एकता पर जोर देते हुए।समाज में जरूरत मंद बन्धुओं को हर स्तर की सहयोग करने पर विशेष चर्चा परिचर्चा किया गया।बैठक को संबोधित करते ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष द्वारा समाज में मेधावी बच्चों की शिक्षा में होने वाली बांधा को भी दूर कर बच्चे की शिक्षा आगे करने की प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया गया।
सभा में उपस्थित दीनबंधु द्विवेदी ,मोतीलाल तिवारी ,विजय तिवारी , सत्यप्रकाश चतुर्वेदी , दिनेश त्रिपाठी, सुनिल त्रिपाठी मुकेश तिवारी, कौशल किशोरी तिवारी,उमेश चतुर्वेदी, इत्यादि बहुत विद्वतजन उपस्थित रहे।अंत में सभी विप्र बन्धुओं के साथ अध्यक्ष के आवास पर ही भोजन कर सभा का समापन किया गया।