संवाददाता। राकेश शरण मिश्र।
(श्री सत्य ज्योति एकेडमी का वार्षिकोत्सव बच्चो के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न)
सोनभद्र। राष्ट्र और समाज सेवा के लिए बच्चो को शिक्षित करना ही शिक्षक का दायित्व है इसलिए शिक्षकों को चाहिए कि वो बच्चो को ऐसी शिक्षा प्रदान करें जिससे बच्चो के अंदर राष्ट्र सेवा और समाज सेवा की भावना की मशाल बराबर प्रज्वलित होती रहे। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने सत्य ज्योति एकेडमी रौप राबर्ट्सगंज के वार्षिकोत्सव में अपने उद्बोधन में कही। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एडिशनल एसपी सोनभद्र कालू सिंह ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बिना शिक्षा के ना तो आप समाज में कोई योगदान दे सकते हैं और ना ही राष्ट्र के लिए कुछ कर सकते हैं इसलिए सबसे पहले आप अपनी शिक्षा को पूरी ईमानदारी से ग्रहण करे। वही बतौर अति विशिष्ट अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र ने श्री सत्य ज्योति एकेडमी विद्यालय के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना करते हुए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष राजेश देव पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय के बच्चो द्वारा आज के आयोजन में एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसके लिए मैं बच्चो को और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति साधुवाद प्रेषित करता हूं। इसी प्रकार बतौर विशिष्ट अतिथि इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर रवि तिवारी, चार्टर्ड एकाउंटेंट पंकज कुमार पाठक, सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने भी अपने संबोधन से बच्चो को अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम की शुरुआत में आए हुए सभी अतिथियों को स्कूल की बच्चियों द्वारा पारंपरिक ड्रेस में पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक द्वारा आए हुए सभी अतिथियों के प्रति स्वागत संबोधन करके सभी की गरिमापूर्ण उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया। और इसके बाद विद्यालय के बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य और नाटक की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की गई जिस पर उपस्थित अतिथियों द्वारा लगातार तालियां बजाकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राकेश शरण मिश्र, अति विशिष्ट अतिथि कालू सिंह विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार मिश्र राजेश देव पाण्डेय अखिलेश कुमार पांडेय प्रदीप कुमार पांडेय,संजय कुमार पांडेय सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को स्कूल के प्रबंधक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथियो के हाथो श्री सत्य ज्योति एकेडमी के बच्चो विभिन्न प्रकार के खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन के लिए मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य गुड़िया पांडेय द्वारा अपने शब्द प्रसून से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।