संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र व पुलिस उपाधीक्षक नगर सोनभद्र के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल मार्ग दर्शन में मु0अ0स0 234/2023 धारा 379 भादवि के सफल अनावरण हेतु चोरी गये माल व मुल्जिम से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु प्राप्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक-22.10.2023 को समय 10.45 बजे हनुमान मंदरि पटवध के पास से अभियुक्त अंकित पुत्र श्यामा, निवासी सिन्दुरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही पर कुल 10 अदद डी.आई/जी.आई पाइप किया गया बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. अंकित पुत्र श्यामा, निवासी सिन्दुरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
*वांछित अभियुक्तगण का विवरण-*
1.रामजी पुत्र स्व0 शोभा, निवासी सिन्दुरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
2. महेश उर्फ लल्लर चेरो पुत्र प्रहलाद, निवासी सिन्दुरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 100 mm K7 डी.आई. पाईप 03 अदद लम्बाई क्रमशः 1.91 मीटर, 1.420 मीटर, 0.28 मीटर
2. 250mm K9डी.आई. पाईप 02 अदद लम्बाई क्रमशः 0.810 मीटर, 0.60 मीटर
3. 250mm K7डी.आई. पाईप 02 अदद लम्बाई क्रमशः 1.21 मीटर, 0.98 मीटर
4. 80 mm जी.आई. पाईप 03 अदद लम्बाई क्रमशः- 1.37 मीटर, 0.54 मीटर, 0.53 मीटर
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 सत्य प्रकाश मौर्या, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।