विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
ग़ाज़ीपुर के थाना भावारकोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक समेत 18 गाय व 04 गोवंश के बच्चे बरामद किये हैं। पुलिस ने इस दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बरामद सभी गोवंशों को तस्करी कर वध हेतु बिहार की तरफ ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्करों के बाकी नेटवर्के की छानबीन की जा रही है। भांवरकोल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना गेट भांवरकोल के ठीक सामने ग्राम सलारपुर के पास से तस्कर गर्जन यादव उर्फ मुन्ना यादव, विक्रम कुमार गुप्ता तथा सत्येन्द्र यादव के कब्जे से एक ट्रक, 18 गाय व 04 गोवंश के बच्चे बरामद किये हैं। तस्करों की तलाशी में 3960 रुपये नगद तथा तीन मोबाईल फोन भी बरामद हुआ। बताया कि गोवंशों की तस्करी कर कटने हेतु बिहार राज्य ले जा रहे थे। भांवरकोल थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर थाना गेट के सामने से यह कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के बाकी नेटवर्क की छानबीन और साथियों की तलाश की जा रही है।