संवाददाता – विजय अग्रहरि।
2 महीने बाद भी जनता की समस्या का हल नहीं निकाल पाई नगर पंचायत चोपन।
चोपन/सोनभद्र। कहते है सुनो सबकी लेकिन करो अपनी मन की यही हाल आदर्श नगर पंचायत चोपन का भी है। इसी वजह से मोदी, योगी व अन्य एनडीए के घटक दलों द्वारा कहि गई बातों को नज़र अंदाज़ कर रहे है आदर्श नगर पंचायत चोपन के जिम्मेदार लोग। एक पीड़ित जनता क्षेत्र में गन्दगी साफ कराने को कहती रही लेकिन आदर्श नगर पंचायत अपने तुगलकी व्यवहार के आगे पीड़ित की समस्या पर ध्यान दो महीनों में एक बार भी नहीं दिया। कई बार शिकायत करने पर भी वार्ड-12 गौरव नगर के शिकायतकर्ता की समस्या का हल अभी तक नहीं हुआ। पीड़ित ने बताया कि, गौरव नगर में चेयरमैन की उदासीनता और वार्डवासी की समस्या पर ध्यान न देने की वजह से लगभग दो महीने से रोड पर बदबूदार गंदा पानी बह रहा है। जिस वजह से रहना दूभर हो गया है। एक तो संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है और दूसरा आए दिन बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। बात की जाये नगर पंचायत की तो इस समय सभासदों व जिम्मेदारों में तकरार की वजह से नगर का बहुमुखी विकास रुक सा गया है। शिकायत पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। जनता ने एनडीए के प्रत्याशी को वोट ये सोच कर दिया था कि उनके क्षेत्र का चहमुखी विकास होगा। क्योंकि बीजेपी व एनडीए घटक दल के द्वारा चुने हुए प्रधानमंत्री का ही वक्तव्य है कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ संविधान की भावना की सशक्त अभिव्यक्ति है और सीएम योगी ने भी कहा था डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन जुड़ जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। एनडीए व बीजेपी के बड़े नेताओं ने नगर पंचायत चुनाव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कहा था अब नगर पंचायत में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से चारो ओर सर्वांगीण विकास होगा। नगर के विकास के लिए धन व खजाने की कोई कमी नहीं होगी। अगर इसी तरह से ट्रिपल इंजन की सरकार के जीते हुए प्रत्याशी जनता की बात अनसुना करेंगे तो 2024 के चुनाव में जनता का मूड किधर घूम जायेगा ये बताना बहुत मुश्किल है।