संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पन्नूगंज विदाई समारोह मे मनोज ठाकुर ने कहा पन्नूगंज की जनता से मुझे जो सहयोग मिला वो अतुलनीय। पन्नूगंज एसएचओ मनोज ठाकुर का तबादला वाराणसी रेंज के पद पर होने पर पन्नूगंज वासियों सहित पुलिसकर्मियों व पत्रकार ग्राम प्रधान क्षेत्र के गणमान्य लोग ने भावभीनी विदाई दिया। आपको बताते चलें के मनोज ठाकुर अनपरा, डाला,विंडमगंज में अपनी सेवा दे चुके है। मनोज ठाकुर ने कहा की मै जब तक पन्नूगंज मे रहा तो कोशिश यही रही के बेगुनाह को सताया न जाये और जो गुनहगार है उसे सलाखो के पीछे डाला जाये। पन्नूगंज की जनता से भी मुझे जो सहयोग की जरुरत थी वो सहयोग भी मुझे मिली। और यहां के पत्रकार भी मुझे भरपूर सहयोग किए अगर मुझसे भूले से भी कोई गलती हुई होगी या किसी का दिल दुखा होगा तो मुझे माफ कर दीजियेगा। इतना कहते ही उनके आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी और पूरा महौल गमगीन हो गया। लोगो ने कहा के पुलिस वालो को मनोज ठाकुर से सीख लेनी चाहिए के आम जनमानस से पुलिसिया व्यवहार कैसा होना चाहिये। इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद एस खान, आत्माराम यादव, राम ज्ञान सिंह यादव, फुलबदन, संजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल अनिलेश कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, सुबोध यादव, रामजीत बिंद, विकास कुमार यादव, मंजय मोर्य, अमृतलाल, भूपेंद्र पांडेय, गौरव कुमार, अनुराग पटेल, फिरोज खान, सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल साधना पांडेय, ग्राम प्रधान नीरज सिंह चंदेल प्रधान संघ अध्यक्ष चतरा, राकेश चंद्रवंशी, चूड़ामणि, गामा गिरी, लाल बहादुर, क्षेत्रीय पत्रकार व क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक ने मिलकर भावभीनी विदाई दिए