विंध्य ज्योति/शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले में सैदपुर गंगा पुल पर बाइक खड़ी कर कुद गया बाइक से मिले कागजात के आधार हुई पहचान उसकी पहचान डहरा ख़ुर्द गांव निवासी प्रवीण यादव के रूप में हुई। वाराणसी से गोताखोरों को बुलाकर तलाश में जुटी पुलिस
सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के रामकरन सेतु से शनिवार की दोपहर एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक में मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त की। इधर पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करने में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।दिन में करीब 1. 30 बजे रामकरन सेतु से राहगीरों का आवागमन जारी रहा। इस दौरान बाइक सवार एक युवक पुल पर पहुंचा और कुछ देर खड़ा रहा। इसके बाद बाइक खड़ी करके गंगा में कूद गया। यह देख राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर गंगा तट पर मौजूद मल्लाहों ने तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इधर सूचना पर पहुुंची पुलिस ने बाइक में मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान डहरा खुर्द गांव निवासी प्रवीण यादव (32) के रूप में की। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे युवक के पिता जवाहर यादव ने चप्पल और बाइक से युवक की शिनाख्त की।उन्होंने पुलिस को बताया कि हसनपुर डगरा स्थित दवा की दुकान पर हाथ बंटाता था। उसका इलाज भी वाराणसी से चल रहा था। घर से खाना खाने के बाद वह दवा लेने सैदपुर जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। वह तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था। पुलिस वाराणसी से गोताखोरों को बुलाकर तलाश में जुटी हुई थी। इस संबंध में कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। वाराणसी से गोताखोर की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी।