विंध्य ज्योति गाजीपुर/शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले में सावन मास बीते चार जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 31 अगस्त तक चलेगा। नगर के विभिन्न गंगा घाटों से कांवरिया प्रत्येक रविवार को जल लेकर महाहर धाम भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। कांवरियों को आवागन में कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है तो दूसरी तरफ पुलिस महकमा सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर चुका है।
सावन मास के प्रत्येक रविवार और सोमवार को जिले में रूट डावर्जन रहेगा। इसे लेकर यातायात विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रत्येक रविवार की दोपहर 12 बजे से सोमवार की शाम छह बजे रूट डायवर्जन लागू रहेगा, जिससे सुगमता से यातायात का संचालन है सावन मास बीते चार जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 31 अगस्त तक चलेगा। नगर के विभिन्न गंगा घाटों से कांवरिया प्रत्येक रविवार को जल लेकर महाहर धाम भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। कांवरियों को आवागन में कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है तो दूसरी तरफ पुलिस महकमा सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर चुका है। पुलिस द्वारा तैयार किया गया रूट डावर्जन स्कीम नौ और 10 जुलाई, 16 और 17 जुलाई, 23 और 24 जुलाई, 30 और 31 जुलाई, छह और सात अगस्त, 13 और 14 अगस्त, 20 और 21 अगस्त और 27 और 28 अगस्त को लागू रहेगा। इस दौरान आकस्मिक वाहन जैसे एंबुलेंस, मरीज वाहन, स्कूली वाहन और फायर टेंडर गन्तव्य मार्ग से जाएंगे। इस संबंध में सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि रूट डावर्जन नियमनुसार ही संचालन होगा लंका तिराहे पर वैरियर लगेंगे विषेशरगंज की तरफ कोई बाहर नहीं जाएगा , रोजा तिराहे से भारी वाहन अथवा कोई बाहर के नहीं जा सकेग बैरियर लगाकर आलमपट्टी से रोजा के तरफ की जाएगी मोहनदाबाद के तरफ से आने वाले भारी वाहनों को मोनारा थाना अटवा मोड से कासिमाबाद मोड़ दिया जाएगा सोमवार को सम्मान होने तक वहीं रुके रहेंगे कार्यों के लिए छोड़कर रोडवेज बस बाहन जो गाजीपुर डिपो से चलेगी। फुल्लनपुर होते हुएमिरनपुलशक्का के रास्ते हाईवे से जायेगा।