विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। जिले में रोटरी क्लब गाजीपुर सत्र -2023-2024 नए टीम की नयी बैठक सुहासिनी सभागार में जिसान जिया अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई | राष्ट्रगान के पश्चात रोटेरियन राजेश प्रसाद ने अध्यक्ष जिसान जिया व सचिव विनीता सिंह को बुके देकर उनका स्वागत किया। आज के एजेंडा में जो दिनांक-09- 07-2023 को जो सपथ ग्रहण समारोह होना है उसपर विचार विमर्श हुआ व जुलाई, अगस्त में होने वाले वृक्षारोपण पर वार्ता हुई | अध्यक्ष ने बोला की जिस प्रकार की जरुरत समाज में है हम वैसा कार्य करेंगे | सचिव विनीता सिंह ने बोला की कुछ हटकर हमलोग कार्य करते रहेंगे तथा समाजसेवा के साथ-साथ कुछ हटकर नए कार्यो पर मसलन करेंगे। महिला सशक्तिकरण, निर्धन कन्याओ के विवाह को भी आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए इनर व्हील क्लब कभी अपने साथ सम्मिलित करेंगे बैठक समाप्त होने के पश्चात डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया | उपरोक्त बैठक में रोटेरियन राजेश प्रसाद, रोटेरियन सयेद जिसान जिया, सचिव रोटेरियन विनीता सिंह, रोटेरियन विनय सिंह, रोटेरियन संजीव कुमार सिंह, रोटेरियन श्रवण सिंह, रोटेरियन चन्द्र मोहन केशरी, रोटेरियन राजेश गुप्ता, रोटेरियन राजेश कुमार सिंह, रोटेरियन संजर नासिर, रोटेरियन डॉ० प्रकाश चन्द्र राय, रोटेरियन अरविन्द कुमार शर्मा, रोटेरियन संजय राय , रोटेरियन रविंदर कुमार केडिया आदि थे।