संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। थाना बभनी जनपद सोनभद्र पर भिन्न भिन्न मामलो में कुल 08 व्यक्तियों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 कर मा0 न्यायालय भेजा गया । अभियुक्तगण का विवरण निम्नवत है-
चालान नं0- 01 – प्रथम पक्ष के 1.अवधेश यादव् पुत्र झरी यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम अहीरबुड़वा, मंगरूटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र 2.भगवानदास पुत्र रामलखन उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम अहीरबुड़वा, मंगरूटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र एवं द्वितीय पक्ष के 1.उदय यादव पुत्र अर्जुन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम अहीरबुड़वा, मंगरूटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र, 2.विजय शंकर यादव पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम अहीरबुड़वा, मंगरूटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष 3.सूरजदेव यादव पुत्र स्व0 तिलकधारी यादव निवासी ग्राम अहीरबुड़वा, मंगरूटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 44 वर्ष ।चालान नं0- 02 – प्रथम पक्ष के 1.बबलू यादव पुत्र श्याम नारायण निवासी ग्राम कोंगा थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष तथा द्वितीय पक्ष के 1.अवधबिहारी पुत्र देवनरायण उम्र करीब 24 वर्ष, 2.भोला यादव पुत्र देवनरायन उम्र करीब 25 वर्ष, निवासीगण ग्राम कोंगा थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।