विंध्य ज्योति संवादाता विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र ।आज दिनांक5
/7/2023 बुधवार को ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी टोला खैरटिया में सरेम केसरी के घर के पास रोड पर जलजमाव और पानी की निकासी नहीं होने के प्रधान सेक्रेटरी एवं ठेकेदार के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व अपना दल एस जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच शिवदत्त दुबे ने किया शिवदत्त दुबे ने बताया कि विगत 6 महीने से रामनाथ यादव की घर के पास से नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया नाली के मिट्टी को रोड पर ही रखा गया और और इस तरह से नाली का निर्माण किया गया की रोड का पानी का निकासी ना हो पाए कहीं पर नाली रोड के ऊपर कहीं पर इदम नीचे करके पैक कर दिया गया जिसके कारण आए दिन राहगीर बच्चे और बूढ़े उस उसकी चर वाले पानी में गिरते रहते हैं ऐसी दुर्दशा है कि लोग पैदल चल नहीं पा रहे हैं क्योंकि सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है और लोग फिसल कर उसमें दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं यह नाली का कार्य राजेश राजेश यादव ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जोकि डीएमएफ फंड से स्वीकृत हुआ है क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गुलाब गुलाब कुमार ने ठेकेदार से पूछा की किए काम कब तक पूरा हो जाएगा तो वह आए दिन वह टालता रहता है
ग्रामीणों ने जब प्रधान से शिकायत किया तो भी प्रधान द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है ग्रामीणों में भारी आक्रोश है जिसे सरकार की छवि खराब हो रही है अतः इसे अति शीघ्र रोड का निर्माण कर वह नाली का समुचित प्रबंध हो जिससे लोगों का आवागमन बाधित ना हो सके यदि अतिशीघ्र ग्रामीणों के इस रोड की समस्या का का समाधान नहीं किया गया तो सारे ग्रामीण वासी एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रधान , सेक्रेटरी और बी डी ओ चोपन की होगी प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से गुलाब कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, एड कौशल पांडे, अशोक जयसवाल, संजय केसरी , रामनंदन खरवार , बबलू भारती, विनोद भारती, महेश पांडे , अशोक केसरी, राम सहारे भारती, आकाश कुमार, नागेंद्र कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार, तमाम कई दर्जन ग्रामीण उपस्थित थे