Last Updated:
Lionel Messi in Delhi Live Updates: कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के बाद अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT इंडिया टूर के अपने आखिरी लेग के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में उनका जोरदार स्वागत हुआ, जहां वह कुछ बच्चों से भी मिले और उनके साथ फोटो क्लिक कराए. खराब मौसम के चलते मुंबई से मेसी की चार्टर्ड फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी. मेसी दोपहर करीब 2.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे.
लियोनेल मेसी से मिले जय शाह.नई दिल्ली. महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT इंडिया टूर के अपने आखिरी लेग के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. मेसी को सुबह ही राजधानी पहुंचना था, लेकिन करीब ढाई घंटे की देरी से वह दिल्ली में लैंड हुए. उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी का ग्रैंड वेलकम हुआ, जहां खचाखच भरे स्टेडियम में फैंस ने मेसी-मेसी के नारों के साथ इस दिग्गज फुटबॉलर का स्वागत किया. मेसी से स्टेडियम में ICC चेयरमैन जय शाह मिले. जय शाह ने मेसी को एक 10 नंबर की स्पेशल जर्सी और एक स्पेशल बैट भेंट किया. इस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं.
अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी की एंट्री
लंबे इंतजार के बड़ा आखिरकार लियोनेल मेसी नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंच चुके हैं. स्टेडियम में मौजूद फैंस के लिए यह एक यादगार पल है. खचाखच भरे स्टेडियम में मेसी को देखते ही फैंस ‘मेसी, मेसी’ चिल्लाने लगे
मेसी को सुबह ही दिल्ली लैंड करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण काफी देरी हुई. राजधानी में घने कोहरे के कारण उनकी चार्टर्ड फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी हुई. मेसी करीब दोपहर 2:30 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे और सीधे लीला पैलेस होटल चले गए.


