
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। आज दिनांक 23.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना चोपन परिसर में आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी ओबरा, नगर पंचायत अध्यक्ष चोपन, सम्भ्रान्त नागरिकगण, छठ घाट आयोजकगण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बैठक में आगामी छठ पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराए जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आयोजकों से प्रशासनिक सहयोग की अपील करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा कहा गया कि छठ पर्व हमारी आस्था, अनुशासन और सामाजिक एकता का प्रतीक है, अतः इसे आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। इस अवसर पर छठ घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, गोताखोरों की तैनाती एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और पर्व को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

