
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। आज दिनांक 23.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित छठ घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ओबरा एवं संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएँ। साथ ही भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक संसाधन पूर्व से ही मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ओबरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


