Last Updated:
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के पोस्ट चर्चा में हैं. केना द्विवेदी ने युजवेंद्र की महिलाओं के प्रति सम्मान की तारीफ की.
युजवेंद्र चहल और उनकी बहन केना द्विवेदी का पोस्ट वायरल हो रहा है. नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को 7 महीने बीत गए हैं. शुरुआती दौर में अपने रिश्ते पर चुप्पी साधने वाले युजवेंद्र और धनश्री दोनों अपने रिश्ते को लेकर अब खुलकर बातें करने लगे हैं. दोनों अक्सर अपने पोस्ट के साथ एक-दूसरे को तंज भी खूब कसते हैं. दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप-प्रत्यारोप भी किए. अब भाईदूज के मौके पर युजवेंद्र की बहन ने एक पोस्ट किया. इसमें जिक्र किया है कि युजवेंद्र महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं. अब फैंस इस पोस्ट को धनश्री को जोड़कर देख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ खुद क्रिकेटर ने भी किया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी कब रहे हैं कि युजी भाई दिमाग से 4 करोड़ नहीं निकाल पा रहे.
‘जब दुनिया बुरी हो जाए तो…’
उन्होंने लिखा है, ‘कई बार एक रिश्ता खून से ही नहीं लिखा होता लेकिन इसमें एक प्रॉमिस की मुहर होती है, ये वादा होता है सुरक्षा का… केना लिखती हैं , ‘तुम ऐसे शख्स हो, जो सच में महिलाओं का रिस्पेक्ट करता है, जो हर महिला को ‘मैम’ कहकर बात करता है, जो अपने इर्दगिर्द हर इंसान के सम्मान को बरकरार रखता है और जब दुनिया बुरी हो जाए तो चुप रहना पसंद करता है. जब मैं गुस्सा भी हो जाती और पूछती, ‘तुम कुछ बोलते क्यों नहीं?’ तो तुमने मुझे हमेशा याद दिलाते कि समय के साथ सब ठीक हो जाता है और चुप्पी में बहुत दम होता है’.

युजवेंद्र चहल की बहन का पोस्ट.
नेगेटिविटी से बचाने की प्रार्थना
केना ने युजवेंद्र की विलपावर, ताकत और अपना मजाक उड़ाकर दूसरों को हंसाने की काबिलियत की तारीफ भी की. उन्होंने लिखा है कि वह ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि वह युजवेंद्र को नेगेटिविटी से बचाएं.
View this post on Instagram



