Last Updated:
सुनीता आहूजा और गोविंदा का रिश्ता काफी समय से सुर्खियों में है. अब स्टार वाइफ ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में कहा कि उनके और गोविंदा के बीच नाराजगी है. एक्टर का परिवार नहीं चाहता कि वो दोनों साथ में खुश रहें. उन्होंने गोविंदा के आसपास रहने वालों पर भी सवाल खड़े किए.
सुनीता आहूजा ने गोविंदा के अफेयर्स पर चुप्पी तोड़ी. नई दिल्ली. गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर काफी सस्पेंस बना रहता है. दोनों के बीच आखिर क्या चल रहा है ये कोई नहीं बता सकता. कई कपल के तलाक की खबरें छा जाती हैं, तो कभी दोनों एक साथ आकर इन खबरों को अफवाह बता देते हैं. फिर अचानक एक बार फिर से चर्चा होती है कि गोविंदा और सुनीता के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कपल पिछले 15 साल से अलग रह रहा है. दोनों ने इस बाद को खुद स्वीकार किया है कि वो साथ नहीं रहते हैं. हाल ही में अपने व्लॉग में गोविंदा के अफेयर और अपने बच्चों यशवर्धन और टीना के साथ रहने के बारे में बात करते हुए सुनीता कहती हैं कि एक्टर के परिवार के लोग नहीं चाहते कि वो लोग साथ में रहें.
सुनीता आहूजा ने गोविंदा के परिवार पर उठाए सवाल
वो आगे बताती हैं कि उन्होंने हमेशा गोविंदा से बहुत प्यार किया और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गोविंदा को दी है. उनपर उनके अफेयर की खबरों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो काफी स्ट्रॉन्ग हैं. सुनीता कहती हैं, ‘मैं और ची ची आमने-सामने रहते हैं 15 साल से लेकिन वह घर पर आते-जाते रहते हैं. जो अच्छी औरत को दुख देगा वह कभी सुखी नहीं रहेगा, बेचैन रहेगा. मैंने बचपन से लेकर अपनी पूरी जिंदगी दे दी उसे, आज भी इतना प्यार करती हूं. नाराजगी 100% है क्योंकि मैं भी तो सुन ही रही हूं ना. लेकिन, मैं बहुत मजबूत हूं क्योंकि मेरे पास मेरे बच्चे हैं’.
तलाक की अफवाहों को किया था खारिज
यह तब आया जब कुछ हफ्ते पहले सुनीता आहूजा और गोविंदा ने अपने तलाक की अफवाहों को खारिज किया और गणेश चतुर्थी एक साथ मनाते हुए देखे गए. इस दौरान सुनीता ने कहा था कि उनके बीच सबकुछ ठीक है और वो दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
बता दें, शादीशुदा होते हुए गोविंदा का नाम नीलम कोठारी के साथ जुड़ा था. दोनों का रिलेशनशिप जग जाहिर है. इसके बाद उनका नाम रवीना टंडन के साथ और करिश्मा कपूर के साथ जुड़ा था. हालांकि सुनीता आहूजा उनसे अलग नहीं हुईं.



