Bareilly Violence News Live: बरेली हिंसा को हुए करीब 4 दिन हो चुके हैं. इन चार दिनों में पुलिस ने लगातार कार्रवाई की है और अब तक 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही पुलिस ने हिंसा से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं, जिससे पता चलता है कि इस हिंसा की तैयारी बड़े स्तर पर की गई थी और इसकी साजिश बहुत पहले रची गई थी. इस हिंसा के दो मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें मौलाना तौकीर रजा और नदीम शामिल है. नदीम ने लोगों को व्हाट्सएप कॉल करके बरेली बुलाया था.
September 30, 2025 10:27 IST
Bareilly Violence Live: बरेली में बोतलों में पेट्रोल ले जा रहे लोग
बरेली में बोतलों में पेट्रोल ले जाते लोग दिखे हैं. अचानक से लोग बोतलों में पेट्रोल ले जाते दिख रहे हैं. हाथ में दो-दो बोतलों में पेट्रोल ले जा रहे हैं. बरेली पिछले एक सप्ताह से अति संवेदनशील चल रहा है. पेट्रोल पंप मालिक नियमों की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं. बोतलों में पेट्रोल देने से पहले से ही रोक लगी हुई है. बोतलों में पेट्रोल ले जाने वालों की मंशा साफ नहीं है. बरेली के कोतवाली इलाके के वीडियो सामने आए.
September 30, 2025 10:26 IST
Bareilly Violence News Live: बरेली में दुकानों को सील करने पर बोले एमसीडी कमिश्नर
बरेली के एमसीडी कमिश्नर संजीव कुमार ने बताया है कि अभी बुलडोजर एक्शन वाली कोई भी कार्रवाई उनकी तरफ से नहीं है, जिन दुकानों को एक दिन पहले एमसीडी ने सील किया है. वहां पर भी अभी कोई कार्रवाई का उनका कोई आदेश नहीं है. क्योंकि अभी जांच चल रही है.
September 30, 2025 10:18 IST
Bareilly Violence News: बरेली हिंसा का अब खुलेगा राज
बरेली पुलिस तौकीर रजा खान के नजदीकी डॉक्टर नफीस की तलाश कर रही थी. नफीस पर भी बरेली उपद्रव में शामिल होने के आरोप हैं, जिसके बाद कई टीमें उसकी तलाश कर रही थीं. डॉक्टर नफीस तौकीर रजा की पार्टी का प्रवक्ता भी बताया जाता है और शुक्रवार को जुम्मे की नमाज से पहले वो भी सक्रिय था. अब तक बरेली पुलिस तौकीर रजा के करीबी नदीम को भी गिरफ्तार कर चुकी है. नफीस और नदीम तौकीर रजा खान के बहुत नजदीकी हैं.
September 30, 2025 10:16 IST
Bareilly News: मौलाना तौकीर का करीबी गिरफ्तार
बरेली हिंसा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मौलाना तौकीर रजा का करीबी डॉ. नफीस गिरफ्तार हो चुका है. वह आईएमसी का प्रवक्ता भी है. नफीस को भी हिंसा का मास्टरमाइंड मान रही है पुलिस.
September 30, 2025 09:16 IST
Bareilly Violence News: बरेली हिंसा में बड़ा खुलासा
बरेली हिंसा को लेकर पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. हिंसा से एक रात पहले आईएमसी का व्हाट्सएप ग्रुप रात भर एक्टिव रहा. साथ ही बाहर के लोगों को बुलाया गया था हिंसा फैलान के लिए.
September 30, 2025 08:37 IST
Bareilly Violence News: बरेली हिंसा का मास्टरमाइंड है नदीम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नदीम ने कुल 55 लोगों को व्हाट्सएप कॉल किया था. इन 55 लोगों के जरिए शहर में हिंसा फैलाने के लिए 1600 लोग जुटाए गए थे. सभी से कहा गया था कि सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन की तरह ही नाबालिगों को आगे रखना है. उन्हीं लोगों ने खलील स्कूल तिराहे के पास और पिर श्यामगंज में माहौल को बिगाड़ा.
September 30, 2025 07:13 IST
Bareilly Violence Live News: तौकीर के करीबियों के 150 करोड़ की संपत्ति जब्त
Bareilly Violence Live: बरेली हिंसा मामले की जांच कर रही पुलिस ने डॉ. नफीस को हिरासत में ले लिया है. नफीस आईएमसी का प्रवक्ता है. सोमवार को पुलिस ने कुल 29 उपद्रवियों को जेल भेजा है. पुलिस से वायरलेस लूटने के बाद वह पुलिस की हर एक मूवमेंट की जानकारी ले रहा था. तौकीर के करीबियों के 150 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.
September 30, 2025 07:07 IST
Bareilly Violence Live: बरेली में शुरू हुई इंटरनेट सेवा
बरेली में इंटरनेट सेवाओं को सुचारु किया गया. शनिवार शाम को बरेली में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई थीं, जिसके बाद आज सुबह से इंटरनेट को खोला गया है.
September 30, 2025 07:07 IST
Bareilly Violence Live: फर्जी हस्ताक्षर मामले में भी नदीम पर होगी कार्रवाई
बीते गुरुवार को आईएमसी की ओर से जारी पत्र में नदीम, डॉक्टर नफीस और लियाकत खान के हस्ताक्षर थे. जांच में साफ हुआ कि लियाकत के हस्ताक्षर नदीम ने ही बना दिए थे. इस मामले में भी नदीम पर हो सकती है कार्रवाई. पुलिस से लूटे गए वायरलेस सेट से पुलिस मूवमेंट की जानकारी ले रहा था नदीम. बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बरेली में हुआ था भारी बवाल.
September 30, 2025 07:04 IST
Bareilly Violence Live: बरेली हिंसा में 62 उपद्रवी गिरफ्तार
Bareilly Violence Live: बरेली में पुलिस की सख्त कार्रवाई के बीच शांति. बरेली हिंसा मामले में पुलिस अब तक कुल 62 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बवाल करने वालों के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आईएमसी राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता डॉक्टर नफीस बरेली पुलिस की हिरासत में है. डॉक्टर नफीस को अंकल ऑफ आईएमसी कहा जाता है. नफीस का ऑफिस और 74 दुकानें बरेली नगर निगम, बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सील की. सोमवार को कल 29 उपद्रवी जेल भेजे गए.



