Last Updated:
Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या एशिया कप फाइनल नहीं खेलने से निराश हैं. चोट की वजह से पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नहीं उतर सके.उनकी जगह रिंकू सिंह को उतारा गया जिन्होंने विनिंग शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाई.
हार्दिक पंड्या फाइनल नहीं खेलने से निराश हैं. नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए. इससे पंड्या निराश हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि इस तरह के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करना भविष्य में टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. भारत ने रविवार को फाइनल में जीत के लिए मिले 147 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की जीत से उत्साहित पंड्या ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट वीडियो में कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण मैच नहीं खेल पाने से मैं बहुत दुखी था, लेकिन खिलाड़ियों ने इसे शानदार तरीके से खेला। उन्होंने बहुत मजबूत जज्बा दिखाया.’

हार्दिक पंड्या फाइनल नहीं खेलने से निराश हैं.
बड़ौदा के इस क्रिकेटर ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तारीफ की, जिन्होंने टीम को आक्रामक शुरुआत देने में मदद की. भारतीय टी20 टीम के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘शीर्ष क्रम पर अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया. उसकी आक्रामक और बेखौफ बल्लेबाजी से आधा मैच हम पावर प्ले में ही जीत जाते थे.’ एशिया कप में हालांकि पंड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए और उनकी इकोनॉमी दर 8.57 रही.
‘जिम्मेदारी निभाने में मजा आता है’
इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने आंकड़ों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद संभालने की चुनौती का आनंद लिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसे निभाने में मजा आता है. इस बार मुझे नई गेंद सौंपी गई, जिसका मैंने वास्तव में लुत्फ उठाया. मैं बल्लेबाजी से हमेशा योगदान देता रहा हूं, क्योंकि मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं.’

‘गेंदबाजी लंबे समय से मेरी शीर्ष प्राथमिकता रही है’
पंड्या ने कहा, ‘गेंदबाजी लंबे समय से मेरी शीर्ष प्राथमिकता रही है. मैं अगर अच्छी गेंदबाजी करता हूं तो बल्लेबाजी में कभी समस्या नहीं होती. मैं खुद को तेज गेंदबाज मानता हूं और मुझे इस पर बहुत गर्व है. यह बहुत मेहनत, बहुत अनुशासन का काम है. मैं वास्तव में इसका लुत्फ उठाता हूं.’

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें


